इंदौर में प्लॉट के नाम पर दो दर्जन लोगों को ठगा

चार साल से फरार दो बिल्डर भाई गिरफ्तार, 15 हजार का था इनाम

इंदौर। राउ पुलिस ने दो बिल्डर भाइयों को पकड़ा है। आरोपी करीब चार साल से पुलिस से बचते आ रहे थे। डीसीपी ने आरोपियों पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था। जिसके बाद से क्राइम ब्रांच भी उनकी तलाश कर रही थी।
एसआई केएस बामिनया के मुताबिक राउ के रंगवासा में श्री राज लक्ष्मी कॉलोनी है। यहां राजकुमार पुत्र सुभाष नेमा और उसके भाई राजा बाबू नेमा ने लोगो को प्लॉट बेचे थे। इस मामले में लोगों ने पहले वरिष्ठ अधिकारियों को जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी। दो दर्जन से अधिक लोगों को ठगा
पुलिस की जांच में सामने आया था कि रंगवासा के पास टाउनशिप की जगह दिखाकर कॉलोनी का डेवलपमेंट कराने के नाम पर दोनों भाइयों ने पीड़ित लोगों से किश्तों में करोड़ों रुपए लिए थे। दोनों ने कॉलोनी का निर्माण भी नहीं कराया और कुछ ही प्लॉट का पजेशन देकर फरार हो गए थे। इस दौरान शुरूआत में करीब 15 से अधिक पीड़ितों ने मामले में केस दर्ज कराया था।

2019 के बाद से लगातार बढ़ रहा था इनाम

आरोपियों पर शुरुआत में पांच हजार के लगभग इनाम था। जो वरिष्ठ अधिकारियों ने बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दिया था। आरोपियों ने अपना घर छोड़ दिया था। वह किराए के घर में रहने लगे,अलग-अलग रिश्तेदारों के यहां फरारी काटते रहे।