उज्जैन। पिछले चार-पांच दिनों से कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा अचानक लापता हो गए थे तथा उनका पता लगाया जा रहा था उनके अचानक गायब होने से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया था इसी बीच शुक्रवार सुबह एक अच्छी खबर आई जिससे इस पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया बताया जाता है की सीएसपी ओपी मिश्रा अपने पुश्तैनी निवास सागर में हैं वहां उनके परिवार के बड़े बुजुर्ग के पास है और उनकी देखभाल के लिए पहुंचे थे तथा उन्होंने एसपी प्रदीप शर्मा को पत्र लिखकर 3 महीने की छुट्टी भी मांगी है।
एसपी शर्मा को लिखे पत्र में उन्होंने पारिवारिक समस्या को लेकर तनाव में होने का भी जिक्र किया है। तथा इसी के चलते उन्होंने लंबा अवकाश मांगा है। पत्र में कुछ पारिवारिक समस्याओं का भी उल्लेख किया है ।इसी के चलते वह पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहे थे। इन सभी चीजों से वह छुटकारा पाने के लिए अपने पुश्तैनी निवास सागर चले गए थे और आज सुबह उनके सागर होने का पता चल गया साथ ही पिछले कई दिनों से उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था लेकिन अब उनका मोबाइल भी चालू है आज सुबह जैसे ही परिजनों को और पुलिस विभाग के लोगों को सीएसपी मिश्रा के सागर होने का पता चला तो उन्होंने भी राहत की सांस ली है।