इंदौर। इंदौर के धार रोड़ स्थित जीएनटी मार्केट में शुक्रवार तड़के आग लग गई। आग के चलते यहां भारी संख्या में लकड़ी जलकर खाक हो गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जहां आग लगी वह जगह फायर स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर ही थी। चौकीदारों ने तत्काल वहां पहुंचकर उन्हें सूचना दी।
फायर ब्रिगेड टीम के मुताबिक आग करीब 5 बजे के लगभग न्यू जीएनटी मार्केट में अक्षर लेमिनेट्स में लगी थी। सूचना के बाद दमकल की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी में दो गोदाम चपेट में आ गए। जिसमें काफी संख्या में फर्नीचर और लकड़ी का सामान भरा हुआ था। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक जिस जगह आग लगी थी वहां से लकड़ी पीठे में बना फायर स्टेशन 100 मीटर दूरी पर था। लकड़ी मार्केट के चौकीदारों ने मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों को उठाया। इसके करीब आधे घंटे बाद गाड़ियां यहां पहुंच पाई। लेकिन जब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद फायरकर्मी उसे बुझाने का प्रयास करते रहे।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक, हादसे में चीकू उर्फ चिंटू नाम का गोकुल टिंबर का कर्मचारी भी झुलसा है। चीकू अंदर ही कमरे में रहता था। आग लगने के बाद वह बाहर आ गया। इस दौरान उसका हाथ और चेहरा जला है। बताया जाता है कि इस टिंबर मार्केट में चीकू अपनी मां के साथ रहता है। मां रिश्तेदारों के यहां थी। पुलिस ने चीकू को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल भेजा। इसके बाद उसे एमवाय में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसका बर्न यूनिट में उपचार चल रहा है।