इंदौर के फिल्म मेकर की फिल्म ‘2020 दिल्ली’ से राजधानी दिल्ली में मचा बवाल

इंदौर।  इंदौर के फिल्म मेकर दिलीप मालवीय की फिल्म 2020 दिल्ली रिलीज होने के पहले ही कन्ट्रोवर्सी के चलते काफी चर्चाओं में आ गई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद चुनावी माहौल में राजधानी दिल्ली में इसे लेकर काफी हल्ला मचा।

सिर्फ दिल्ली में इस फिल्म पर रोक लगाने को लेकर हाई कोर्ट में 6 और हरियाणा में एक याचिका लगाई गई। कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपत्ति जताई। खास बात यह कि याचिकाकर्ताओं में जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम भी है। हालांकि हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इनकार करते हुए याचिकाएं खारिज कर दी। फिल्म का प्रमाणन अभी CBFC के समक्ष विचाराधीन है, जबकि ट्रेलर की धूम मची हुई है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्रेलर की सराहना करते हुए कमेंट किया है कि इंदौर के प्रतिभाशाली निर्माता की यह फिल्म भारतीय सिनेमा में नया अध्याय जोड़ने वाली अनूठी फिल्म है। फिल्म दिल्ली के दंगों की सच्चाई उजागर करने के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश के विस्थापित हिंदुओं के दर्द को मार्मिक रूप से प्रस्तुत करती है। उन्होंने लोगों को ट्रेलर देखने और साझा करने की अपील की है।

फिल्म मेकर दिलीप मालवीय ने कहा कि तीन मिनट के ट्रेलर में आए सच के कारण लोगों को इतनी तकलीफ हो रही है। पिक्चर अभी बाकी है। उन्होंने फिल्म के टेक्निकल पहलुओं, कहानी, सच्चाई, सरकार से फंडिंग सहित कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात कही।

पहली वन शॉट फुल-लेंथ हिंदी फीचर फिल्म

‘2020 दिल्ली’ भारत की पहली वन शॉट फुल-लेंथ हिंदी फीचर फिल्म है। इसे बिना किसी कट के एक सिंगल टेक में देखने का आभास होगा। फिल्म 2020 के दिल्ली दंगों की सच्चाई को उजागर करती है। साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिंदु अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की पीड़ा को बयान करती है। गौरतलब है कि 2020 में एनआरसी और सीएए विवाद ने दिल्ली को दंगे की चपेट में ले लिया था।

 

Author: Dainik Awantika