उत्तराखंड नेशनल गेम्स में छाए मध्यप्रदेश के खिलाड़ी, बॉक्सिंग में दिव्या ने जीता स्वर्ण, अब तक कुल 45 पदक जीते

भोपाल। उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 45 पदक जीते हैं। जिनमें 19 स्वर्ण, 10 रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं। शुक्रवार का दिन मध्य प्रदेश के लिए विशेष रूप से गौरवशाली रहा, जब बॉक्सिंग में राज्य की स्टार खिलाड़ी दिव्या पवार ने महिला बैंटमवेट (54 किग्रा) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। बॉक्सिंग में पुरुष हैवीवेट (92 किग्रा) वर्ग में मध्य प्रदेश के पारस ने रजत पदक जीता। इसके अलावा, पुरुष फेदरवेट (57 किग्रा) में हिमांशु श्रीवास, महिला फेदरवेट (57 किग्रा) में माही लामा और महिला फ्लायवेट (50 किग्रा) में मल्लिका मोर ने कांस्य पदक जीते। वहीं मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाड़ियों से आगे भी इसी तरह का शानदार प्रदर्शन जारी रखने का आग्रह किया। सारंग ने विशेष रूप से दिव्या पवार की ऐतिहासिक जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।

Author: Dainik Awantika