मामला पंड्याखेड़ी में रेलवे ट्रैक के पास मिली छात्र की लाश का, परिजन बोले हत्या की गई, पुलिस बोली पेड़ से बंधी थी रस्सी

उज्जैन। मक्सी रोड स्थित पंड्याखेड़ी के समीप शुक्रवार को एफसीआई गोडाउन से लगे हुए रेलवे ट्रैक के पास छात्र की लाश मिलना सामने आया है। परिजन हत्या होना मान रहे हैं लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। लाश पेड़ से लटकी मिली थी लेकिन मुंह में कपड़ा ठूंसा होने पर संदेह है।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि राज इक्वेल कॉलोनी निवासी नैतिक पिता प्रकाश पाल नागझिरी स्थित सेंट्रल स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र था। शुक्रवार सुबह एफसीआई गोदाम के पीछे रेलवे ट्रैक के समीप उसका शव मिलना सामने था। छात्र का शव बबुल के पेड़ पर रस्सी से लटका था लेकिन उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंसा हुआ था। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पहुंच गए थे। मामला संज्ञान में आते ही एएसपी नितेश भार्गव सीएसपी सुमित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे। छात्र की पहचान उसके पास मिले केंद्रीय स्कूल के आई कार्ड से हुई। बताया जा रहा है कि छात्र सुबह स्कूल जाने के लिए निकला था उसकी स्कूटी और बेग भी घटनास्थल के समीप से बरामद हुआ है। आज सुबह पोस्टमार्टम के दौरान पिता और परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताई और बताया कि घटना से एक दिन पहले तीन दोस्त घर आए थे। थाना प्रभारी रविंद्र कटारे ने बताया कि दोस्तों से पूछताछ की गई है उनसे कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है।

 

लाश बबुल के पेड़ पर लटकी थी, मुंह मे कपड़ा ठूंसा था और सिर पर भी कपड़ा था। घटनास्थल आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी। मृतके छात्र परिवार का एकलौता पुत्र था और कुछ दिनों से स्कूल भी नहीं जा रहा था लेकिन घर से निकलता जरूर था। घटनास्थल और आसपास लगे कैमरे देखे जा रहे हैं जल्द मामले को स्पष्ट करने का प्रयास किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika