डेली कॉलेज में पहली बार महिला प्रिंसिपल
-कठिन इंटरव्यू देकर चुनी गईं देहरादून की नेशनल हॉकी प्लेयर रहीं बिंद्रा
ब्रह्मास्त्र इंदौर। डेली कॉलेज के इतिहास में पहली बार कॉलेज को महिला प्रिंसिपल मिली हैं। प्रिंसिपल गुनमीत कौर बिंद्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हर निर्णय बच्चों के हित को ध्यान में रखकर लूंगी। स्कूल का हर बच्चा मेरे लिए अहम है। उसकी पढ़ाई, खेल गतिविधि और संपूर्ण विकास पर फोकस रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस स्कूल का सुनहरा इतिहास है। मैं पूरी प्रोसेस से आई हूं। बाकायदा टफ इंटरव्यू हुआ है। बोर्ड में हुए विवाद व बदलाव को लेकर कहा ये मेरे नॉलेज में नहीं है। मैं नेशनल हॉकी खिलाड़ी प्लेयर रही हूं। इसलिए एकेडमिक व स्पोर्ट्स पर भी ध्यान देंगे।
पोलो-हॉर्स राइडिंग शुरू करेंगे
सांसद नवीन जिंदल के डेली कॉलेज को घोड़े देने की घोषणा के बाद डेली कॉलेज के नए चैयरमैन विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि मेरा फोकस स्कूल में नए एकेडमिक बदलाव पर रहेगा। नया करिकुलम, नई टीचिंग मैथर्ड और नई टैक्नोलॉजी के साथ एकेडमिक चैंज लाएंगे। स्कूल में अब हम जल्द हॉर्स राईडिंग शुरू करेंगे। अब सीबीएसई के साथ आईबी (इंटरनेशनल बैचलरेट) करिकुलम भी लागू करेंगे। नवनियुक्त चेयरमैन पंवार ने डेली कॉलेज में फिनिशिंग स्कूल शुरू करने की भी घोषणा भी की।