मध्यप्रदेश में भी दिल्ली की जीत का जश्न, सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- दिल्ली आप-दा से मुक्त हुई

भोपाल। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर मध्यप्रदेश में भी जश्न मना। भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। कार्यकर्ता ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए। इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि ‘आप-दा और कांग्रेस की असलियत को जनता जान गई है। आज उनके फैलाए कीचड़ में भी कमल खिला है। दिल्ली आप-दा से मुक्त हुआ। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा के साथ ही पीएम मोदी का जनता के साथ जुड़ाव, बीजेपी कार्यकतार्ओं की मेहनत और देश का बदलता हुआ मिजाज सब एक दिशा में जा रहे हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग अपनी ओछी मानसिकता से देश और प्रदेश को वर्षों से गुमराह करती आई है। ऐसे सारे तत्वों की लगातार हार हो रही है। सीएम ने इंदौर में कहा कि बीजेपी लगातार हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद के चुनाव भी केंद्र की तरह ही जीत रही है। एक विखंडतावाद फैलाया था, सबको गुमराह करने के लिए। यह सबक है सबको, कि वह अपने अंदर झांक कर देखें।

Author: Dainik Awantika