इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में वारदात, चोरों ने लोहा व्यापारी के घर से 27 लाख का माल उड़ाया

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक लोहा व्यापारी के यहां चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से नगदी और जेवरात सहित 27 लाख रुपए का माल चुरा ले गए। वारदात को अंजाम देने वाले दो चोर थे, जो हेमलेट और मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने बताया कि स्कीम नंबर 94 में रहने वाले मुस्तकीम अहमद के यहां चोरी की वारदात हुई, वे लोहा व्यापारी है। वे शादी समारोह में गए थे, जब उनके यहां चोरी की वारदात हुई, दो संदेही सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे है। हेलमेट आदि पहनकर वे घर में घुसे थे। दोनों की तलाश जारी है। बदमाश घर से नगदी और जेवरात ले गए है।
मुस्तकीम अहमद ने बताया कि शुक्रवार को वे भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए थे, घर पर ताला लगा था। रात करीब सवा 12 बजे लौटे तो घर का गेट टूटा हुआ और खुला मिला। घर की लाइट भी बंद थी। अंदर आकर देखा तो पता चला कि घर में चोरी की वारदात हो गई है। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि उनके जाने के पांच मिनट बाद ही चोर घर में आ गए थे।
व्यापारी ने बताया कि जब सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला की वारदात करने वाले दो बदमाश थे। हेलमेट और मुंह पर कपड़ा बांधकर हाथ में टॉमी लेकर आए थे। गैरेज के ऊपर से टांड पर चढ़कर अंदर आए। वे 7.35 बजे घर में घुसे और 8.15 बजे घर से बाहर चले गए। बदमाशों ने घर की अलमारी से 7 लाख रुपए नगद और जेवरात सहित 27 लाख का माल चोरी कर लिया। व्यापारी को शंका है कि वारदात को अंजाम देने वाला कोई जान पहचान का हो सकता है, क्योंकि वारदात करने वालों को पता था कि वे शादी समारोह में जा रहे है।

Author: Dainik Awantika