भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव परिवार समेत प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। त्रिवेणी संगम में स्नान के दौरान उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मिल गए। जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से गले मिलकर डुबकी लगाई। सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ पत्नी सीमा यादव, बेटा, बेटी और पोता वायु भी मौजूद रहा। उन्होंने पक्षियों को दाना डाला, फोटोग्राफी भी की। राजस्थान के सीएम से मुलाकात के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश गंगा और यमुना की तरह पवित्र हैं। उनका मिलन अपने आप में संगम का स्वरूप दिखाता है। गंगा की कृपा और बाबा महाकाल के आशीर्वाद से यह आस्था का महाकुंभ सनातन संस्कृति की ध्वजा के नीचे हो रहा है।