अप्रैल से रतलाम-चित्तौडग़ढ़ डेमू ट्रेन चलेगी , इंदौर पर कोई निर्णय नहीं
रतलाम सांसद ने विशेष रुचि लेकर चलवाई ट्रेन, इंदौर से कोई पहल नहीं
ब्रह्मास्त्र इंदौर। कोरोना काल के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनें शुरू कर दी है, लेकिन छोटी दूरी की डेमू ट्रेनों को लेकर अभी तक रेलवे कोई निर्णय नहीं ले पाया है। दूसरी ओर रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन को लेकर सांसद डामोर ने रेलमंत्री से बात की थी और उसके बाद 15 अप्रैल से यह ट्रेन चलाई जाएगी, लेकिन इंदौर के मामले में अभी तक किसी ने रूचि नहीं ली है,जबकि अपडाउनर्स हर दिन महू से रतलाम के बीच डेमू ट्रेन को शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
पिछले दिनों इंदौर आए डीआरएम विनित कुमार गुप्ता को डेली अपडाउनर्स ने एक ज्ञापन भी दिया था और मांग की थी कि पहले जिस तरह से डेमू ट्रेनों का संचालन किया जाता था, उसी तरह से अब नियमित संचालन किया जाए, ताकि रेलयात्रियों को सुविधा हो। इसके साथ ही महू से सनावद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में यात्री नहीं होने के कारण उसे बंद करने की सलाह भी यात्रियों ने दी थी। स्थानीय अधिकारी रेलवे के आला अधिकािरयों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। इंदौर-महू रेलयात्री संघ के संयोजक अनिल ढोली ने कहा कि इस संबंध में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को भी एक पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन उनकी ओर से भी अभी तक कोई जवाब नहीं आया। इसके साथ ही शाम को इंदौर से महू के लिए कोई ट्रेन नहीं होने से भी यात्री परेशान होते हैं। इस मामले में अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने पहल नहीं की है। दूसरी ओर पिछले दो साल से बंद पड़ी रतलाम-चित्तौडग़ढ़ डेमू ट्रेन को रेलवे ने चलाने का निर्णय लिया है। इससे रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को कम किराये में यात्रा की सुविधा मिलेगी और इस बीच आने वाले छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्रियों को एक विकल्प मिल जाएगा। रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर के प्रयासों से यह ट्रेन शुरू हो सकी है। ट्रेन 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।