इंदौर से आए 100-150 दृष्टि बाधित ने  महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

दैनिक अवन्तिका उज्जैन। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की उप शाखा इंदौर से 100 से 150 की संख्या में दृष्टिबाधित जन ने शनिवार को उज्जैन आकर महाकाल के दर्शन किए।
मंदिर प्रबंध समिति ने सभी को सुलभ दर्शन कराने की विशेष व्यवस्था की थी। मंदिर में दर्शन के बाद उनका  प्रोटोकॉल प्रभारी ने स्वागत किया। ज्ञात हो कि, सशक्तिकरण हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन रखा गया है। जिसमें देशभर के द्रष्टिबाधित लोग भाग लेने पहुँचे रहे है। इसमें शामिल होने आए दृष्टिबाधित ने यहाँ महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

Author: Dainik Awantika