उज्जैन में वैश्य समाज ने दिखाई एकता बच्चों के लिए 90 यूनिट रक्त एकत्रित – संभाग अध्यक्ष अग्रवाल की पहल, थैलेसीमिया से पीड़ितों को लाभ  

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
उज्जैन में वैश्य समाज ने बड़ी एकता दिखाई है। हाल ही में आयोजित शिविर में समाजजनों ने 90 यूनिट रक्त एकत्रित कर लिया है। यह रक्त कैंसर जैसी घातक बीमारी थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए दिया जाएगा। संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल की इस पहल से बच्चों को लाभ मिलेगा।  
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की संभाग इकाई उज्जैन द्वारा संस्थापक स्व. नारायण प्रसाद गुप्ता नानाजी, नानाजी की स्मृति में यह रक्त दान, नेत्र परीक्षण एवं हीमोग्लोबिन जांच शिविर निपुण मांगलिक परिसर में लगाया गया। वैश्य महासम्मेलन के उज्जैन संभागीय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विशेष अतिथि यूडीए के पूर्व अध्यक्ष श्याम बंसल, वीरेंद्र कावड़िया थे। स्वागत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के साथ प्रगति मंगल, भरत सोनी, सुनील गुप्ता ने किया। रक्तदाताओं को तुलसी के पौधे और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर अवतंस मोदी, शिव विजयवर्गीय, मोनिका सेठी, मधु कोठारी आदि मौजूद थे। 

Author: Dainik Awantika