दैनिक अवंतिका उज्जैन। पांड्याखेड़ी एफसीआई गोदाम के पीछे कक्षा 11 वीं का शव शुक्रवार को मिला था। घटनाक्रम हैरान करने वाला सामने आया था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया। शार्ट रिपोर्ट में फांसी लगाना सामने आया है। बावजूद पुलिस जांच में लगी है।
राज इंक्वेल कालोनी में रहने वाले प्रकाश पाल के 17 वर्षीय पुत्र नैतिक का शव एफसीआई गोदाम के पीछे बबलू के पेड़ पर रस्सी से लटका मिला था। पंवासा थाना पुलिस के पहुंचने पर उसके सिर पर स्क्रॉल डला हुआ था। जिसे हटाने पर मुंह में रूमाल ठंूसा होना भी सामने आया। उसकी पहचान घटनास्थल पर मिले स्कूल बैग के साथ एक्टिवा और केन्द्रीय विद्यालय के आई कार्ड से हुई थी। हैरान करने वाला मामला सामने आने पर एएसपी नितेश भार्गव, सीएसपी सुमित अग्रवाल के साथ क्राइम, सायबर और एफएसल टीम पहुंची थी। परिजन खबर मिलने पर घटनास्थल पहुंचा था। पुलिस ने सभी बिंदूओं पर जांच शुरू की थी। शनिवार को मृतक नैतिक का पोस्टमार्टम कराया गया। थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला फांसी लगाने का सामने आ रहा है। संभवत: छात्र ने घटना करते समय मुंह से आवाज ना निकले इसलिये खुद ही मुंह में रूमाल ठंूसा होगा। लेकिन मामले की अब भी जांच की जा रही है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे। उन्होने कुछ दोस्तों के घटना से एक दिन पहले रात में आने की बात कहीं। दोस्तों से पूछताछ की गई लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। छात्र के घर से घटनास्थल मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे गये। लेकिन वह अकेली एक्टिवा से आता-जाता दिखाई दिया है।
दोस्तों के साथ जाता था घटनास्थल
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि नैतिक स्कूल की छुट्टी मारकर दोस्तों के साथ घटनास्थल एफसीआई गोदाम के पीछे जाता था। जहां दोस्तों के साथ बैठता था। पुलिस दोस्तों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है। फिलहाल यह सामने नहीं आ पाया है कि छात्र की मौत का कारण क्या है। परिजन भी कुछ बता पाने की हालत में नहीं है। पिता आरटीओ में कर्मचारी है मां कासमॉस माल में काम करती है। उन्हे तो यही पता था कि नैतिक स्कूल गया है।