गिरफ्त में आया चाचा पर हमला करने वाला भतीजा -4 माह से पुलिस को थी तलाश, जेल भेजा

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  पारिवारिक विवाद में चाचा पर कातिलाना हमला करने वाला भतीजा चार माह बाद पुलिस गिरफ्त में आ गया। शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है।
देवासरोड नवकार पेराडाइज में रहने वाले अनिल सिंदल पर 1 सिंतबर 2024 को सुबह के समय निजातपुरा संत मीरा कृष्णकुंज स्कूल के सामने हमला हुआ था। अनिल सिंदल गमी में शामिल होने जा रहे थे। घायल होने पर उन्हे चरक भवन में भर्ती किया गया था। मामले की जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस ने बयान दर्ज कर मामला दर्ज किया था। जिसमें सामने आया था कि पारिवारिक विवाद के चलते भतीजे अजय, सतीश और अन्य साथी ने रोककर सब्बल, लोहे की रॉड और लात-घूसों से हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमला करने वालों की तलाश शुरू। पूर्व में 2 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अजय फरार चल रहा था, जिसकी चार माह से तलाश थी। शनिवार को अजय पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। अब सतीश फरार है जिसकी तलाश जारी है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि अजय को कोर्ट में पेश करने के बाद भैरवगढ़ जेल भेजा गया है।

Author: Dainik Awantika