ट्रेन से गिरा उत्तरप्रदेश का युवक, मौत

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा युवक भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के नईखेड़ी स्टेशन और सरोला फंटा के बीच गिर गया। जिसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मृतक युवक की बॉडी शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाई। उसके पास से आधार कार्ड मिला। जिस नाम दीपू निवासी उत्तरप्रदेश होना सामने आया। मामले में मर्ग कायम कर परिजनों को सूचना दी गई है। शनिवार शाम तक परिजन उज्जैन नहीं पहुंच पाये थे। प्रधान आरक्षक हरीश चौहान ने बताया कि परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जायेगा और बयान दर्ज करने पर पता चलेगा कि दीपू ट्रेन से कहां की यात्रा कर रहा था।

Author: Dainik Awantika