दैनिक अवंतिका उज्जैन। संचार क्रांति के युग में बढ़ते सायबर अपराधों में शामिल बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस द्वारा सेल्फ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। माकडोन क्षेत्र के एसडीओपी भविष्य भास्कर, थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने शनिवार को कस्बे के रविन्द्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल स्टॉफ के बीच पहुंचकर सायबर फ्रॉड की जानकारी दी और जागरूकता से ही अपराधियों पर रोक लगाने के लिये संवाद किया। एसडीओपी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि मोबाइल पर आने वाली किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करे। अपनी पर्सनल जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर ना करे। पुलिस कभी भी कॉल कर अरेस्ट नहीं करती है। ऐसे कॉल मोबाइल पर आये तो पुलिस को सूचना दे। जागरूकता अभियान में माकडोन थाना प्रधान आरक्षक महेन्द्र चौधरी, आरक्षक जितेन्द्र, राजेन्द्र, सैनिक अभिषक शामिल थे। माकडोन पुलिस द्वारा 1 से 11 फरवरी तक चलाये जा रहे अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है।