उज्जैन-आगर मार्ग पर कार-ट्रक की भिड़ंत, 3 लोगों की मौत -एक गंभीर घायल को इंदौर रैफर किया

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  तेजगति से दौड़ती कार और ट्रक के बीच शनिवार को उज्जैन-आगर मार्ग पर आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। कार के परखच्चे उड़ गये। 3 लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर घायल हुआ है। सभी को चरक भवन लाया गया था। घायल की हालत चिंताजनक होने पर इंदौर रैफर किया गया है।
माकडोन थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम पाट में चकोर ढाबे के सामाने दोपहर में कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एन 9855 और ट्रक क्रमांक एचआर 47 सी 5087 के बीच टक्कर हुई है। कार में चार लोग सवार थे। दुर्घटना के की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया। चालक प्रकाश पिता मांगीलाल डोडेले निवासी महेश बाग कालोनी इंदौर, किशनलाल पिता रूपनारायण खटीक निवासी निमेडा जयपुर और शिवराज उर्फ चंद्रपाल सिंह पिता कमलसिंह झाला निवासी ग्राम भैंसाखेड़ी घट्टिया की मौत हो चुकी थी। रोहन टांक निवासी जयपुर गंभीर घायल हुआ था। सभी को उज्जैन चरक अस्पताल भेजा गया। जहां से रोहन को इंदौर रैफर किया गया है। 3 लोगों की मौत होने पर एक टीम उज्जैन शासकीय अस्पताल भेजी गई थी। जहां देर शाम मृतको का पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन परिजनों ने शव सुबह ले जाने की बात कहीं। मामले में प्रकरण दर्ज करने के साथ देहाती नालसी पर मर्ग कायम किया गया है। ट्रक को जप्त कर लिया गया है, चालक भाग निकला था।

मरने वालों में पुलिसकर्मी और रिकवरी एजेंट

दुर्घटना होने की जानकारी लगने पर इंदौर और घट्टिया तहसील के रहने वाले मृतको के परिजन शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष पहुंच गये थे। उन्होने बताया कि शिवराज झाला परिवार का एकलौता पुत्र था और प्रायवेट बैंक इंडस   इंदौर की ओर से रिकवरी एजेंट का काम करता था। माकडोन पुलिस ने अनुसार मृतको में शामिल प्रकाश ट्रेवल्स एजेंसी का ड्रायवर था, वहीं किशनलाल जयपुर के क्षिप्रा पग पुलिस थाने में आरक्षक के रूप में सेवारत् था। घायल रोहन टांक जयपुर में अभिभाषक होना सामने आया है।

Author: Dainik Awantika