भोपाल। फरवरी में पहली बार मध्यप्रदेश में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया। बीती रात शहडोल के कल्याणपुर में पारा 4.5 डिग्री रहा। वहीं, भोपाल समेत 17 शहरों में ठंड बढ़ गई और तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा। हालांकि, रविवार से मौसम में फिर से बदलाव होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, अब दिन-रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।उत्तर भारत में बर्फबारी होने से प्रदेश में भी ठंड का असर बढ़ा है। पिछले चार दिन से दिन-रात के टेम्प्रेचर में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार-शनिवार की रात में पारे में खासी कमी आई। भोपाल, शहडोल, राजगढ़, शाजापुर, उमरिया, छतरपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, मंडला, रायसेन, गुना, सतना, सीधी, दमोह, रीवा और नर्मदापुरम जिले ठिठुर गए।
सबसे ठंडा शहडोल का कल्याणपुर रहा। यहां पारा 4.5 डिग्री, राजगढ़ में 5 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 5.8 डिग्री, उमरिया-नौगांव में 6.1 डिग्री, सिंगरौली के देवरा में 6.4 डिग्री, खजुराहो में 7.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 7.8 डिग्री, मंडला में 8.3 डिग्री, रायसेन में 8.5 डिग्री, गुना-सतना में 8.6 डिग्री, सीधी में 9 डिग्री, दमोह में 9 डिग्री, रीवा में 9.2 डिग्री और पचमढ़ी में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिन में ठंड से थोड़ी राहत
इधर, शनिवार को दिन में ठंड से थोड़ी राहत मिली है। कई शहरों में पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली। भोपाल, बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खरगोन, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, खजुराहो, मंडला, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में पारा 27 डिग्री से ज्यादा रहा। मंडला और उज्जैन में पारा सबसे अधिक 30 डिग्री के पार रहा। रविवार को तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
हवा की अधिकतम रफ्तार 20 से 25 किमी प्रतिघंटा तक रही
शनिवार को प्रदेश के कई शहरों में हवा की अधिकतम रफ्तार 20 से 25 किमी प्रतिघंटा तक रही। भोपाल में यह 10 किमी प्रतिघंटा से कम रही। इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में भी हवा की रफ्तार कम रही। पिछले 2 दिन से प्रदेश में हवा की रफ्तार 36 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच गई थी।