उज्जैन। चोरों ने एक बार फिर पद्मावती एवेन्यू में दो मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश आभूषणों के साथ नगद रुपए चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने एक परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं।
चिमनगंज थाना क्षेत्र की पद्मावती एवेन्यू में दीपक पिता शिवनारायण रायकवार का मकान बना हुआ है। वह कटलरी की दुकान लगाकर व्यवसाय करता है। कुछ दिन पहले परिवार में गमी होने पर पत्नी बच्चों के साथ इंदौर चला गया था। शनिवार को वापस लौटने पर मकान का ताला टूटा होना सामने आया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई देर शाम पुलिस जांच के लिए पहुंची रात में ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। मकान मालिक दीपक के अनुसार बदमाशों ने सोने चांदी के आभूषण और कुछ नगदी चोरी किए हैं। पुलिस दीपक के यहां मामले की जांच कर रही थी तभी पता चला कि समीप रहने वाले मकान में भी बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया है। मकान में रहने वाला परिवार बाहर गया हुआ है पुलिस ने मोबाइल पर संपर्क किया इस दौरान पता चला कि घर में रखे 20 हजार रुपए चोरी हुए हैं। पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
दीपक पिता शिवनारायण रायकवार 38 साल नि. 217 पद्ववति एवेन्यू कानीपुरा रोड उज्जैन