भीषण गर्मी में तापमान के साथ सब्जियों के दाम भी बढ़े, नींबू पहुंचा ₹400 किलो,
उज्जैन में जहां एक ओर तापमान 42 डिग्री पार कर चुका है तो वहीं दूसरी ओर तापमान की तरह ही सब्जियों के दाम भी ऊंचाई पर है। सब्जी के साथ फ्री मिलने वाला नींबू अब ₹400 किलो पहुंच गया है। भिंडी ₹60 किलो गिलकी ₹80, पत्ता गोभी ₹20, गाजर ₹40 और टमाटर ₹30 किलो मिल रहा है । वहीं पूर्व के वर्षों में यही सब सब्जियां आधे दामों में मिलती थी। सब्जी विक्रेता का कहना है कि सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी इसलिए हुई है क्योंकि इस वर्ष फसल कम हुई है। वहीं नींबू के जो दाम है पूरे देश में बड़े हुए हैं और आने वाले 1 माह तक दाम बढ़े रहेंगे।