रीवा-प्रयागराज मार्ग पर 10 किमी लंबा जाम, महाकुंभ आ-जा रहे 5 हजार से ज्यादा वाहन फंसे; सतना में भी गाड़ियों को रोका

रीवा। रीवा-प्रयागराज मार्ग पर रविवार को करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा। महाकुंभ में जाने और लौटने वाले अलग-अलग राज्यों के लोग इसमें फंसे रहे। एमपी-यूपी बॉर्डर पर तड़के से ही वाहनों की कतार लगी रही। 5 हजार से अधिक वाहन इसमें फंस गए। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्था बनाई। यह दूसरी बार है जब बॉर्डर पर महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु जाम में फंसे रहे। महाकुंभ में स्नान करने गई रायसेन जिले की उषा चतुवेर्दी (50) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजन उनका शव लेने प्रयागराज रवाना हुए लेकिन भारी जाम के कारण उन्हें वहां पहुंचने में कठिनाई हुई। रायसेन के करीब 15 लोग इस जाम में फंसे रहे। बताया जा रहा है कि रविवार की छुट्टी होने और 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा होने के कारण श्रद्धालु प्रयागराज की ओर जा रहे हैं। लोग एक दिन पहले ही कुंभ में पहुंचना चाहते हैं। इस वजह से रीवा के गंगेव, चाकघाट, जोगनिहाई टोल प्लाजा, झिरिया टोल प्लाजा, सोहागी घाटी और रायपुर कर्चुलियांन मार्ग पर यात्रियों की भीड़ रही।

Author: Dainik Awantika