उज्जैन में प्रयाग कुंभ की भीड़, महाकाल व कालभैरव में 3 से 4 घंटे लग रहे दर्शन में – होटलों से लेकर शहर के बाजार भी भीड़ से पटे, कारोबार चमका

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
उज्जैन में इन दिनों एक बार फिर प्रयाग कुंभ की भीड़ नजर आ रही है। महाकाल मंदिर व काल भैरव में 3 से 4 घंटे तक लोगों को दर्शन में लग रहे हैं। होटलों से लेकर शहर के बाजार भी भीड़ से पटे नजर आ रहे हैं। इससे कारोबार भी चमक उठा है। 
प्रयाग कुंभ वैसे तो अब खत्म होने को आया है। लेकिन हजारों की संख्या में लोग कुंभ में नहान व घूमने के लिए उज्जैन होकर जा रहे हैं। वहीं कई संख्या में लोग कुंभ से लौट भी रहे हैं। दोनों तरह के लोगों की यहां भीड़  देखने को मिल रही है। मुख्य रूप से श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा काल भैरव मंदिर में भी दर्शन के लिए लोगों की लंबी कतार लग रही है। हालांकि इन दोनों प्रमुख मंदिरों के अलावा मंगलनाथ, सिद्धवट, सांदीपनि आश्रम, हरसिद्धि, चिंतामन गणेश आदि मंदिरों में भी दर्शन के लिए लोग पहुंच रहे हैं। हजारों लोगों के यहां उमड़ने से मंदिरों में जहां भीड़ है वहीं बाजार में भी रौनक बनी हुई है। साथ ही खरीदारी भी अच्छी चल रही है। इससे व्यापारी वर्ग भी खुश है। 
शिप्रा स्नान व घाटों पर पूजन कराने 
के लिए भी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
कुंभ की भीड़ का असर शिप्रा तट पर भी नजर आ रहा है। बड़ी संख्या में लोग यहां शिप्रा में नहान व  पंडितों से पूजन करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। शिप्रा के घाटों पर श्रद्धालु पंडितों से पितरों की आत्मशांति के लिए पिंडदान, तर्पण पूजन करवा रहे हैं। इसके अलावा सामान्य पूजन कराकर संकल्प आदि कर दान-पुण्य कर रहे हैं। 
उज्जैन से ओंकारेश्वर भी जा रहे
ट्रेवल्स जमकर बुकिंग चल रही
उज्जैन में कुंभ मेले से आने वाले श्रद्धालु यहां देव-दर्शन कर ओकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने भी जा रहे हैं। इसके चलते ट्रेवल्स की भी जमकर बुकिंग चल रही है। एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन 150 से 200 फोर व्हीलर गाड़ियां यात्रियों को उज्जैन से ओकारेश्वर दर्शन कराने के लिए ले जा रही है। इसके अलावा बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन, बस व अपने निजी वाहनों से भी जा रहे हैं। 

Author: Dainik Awantika