दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के निःशुल्क अन्नक्षेत्र में रविवार को दानदाता श्रद्धालु ने भोजन प्रसादी के लिए नकद राशि दान की।
अन्नक्षेत्र के प्रभारी मिलिंद वैद्य ने बताया कि समिति दानदाताओं के सहयोग से ही अन्नक्षेत्र का संचालन करती है। इसी क्रम में नई दिल्ली से आए श्रद्धालु मिथिलेश शर्मा व उनके परिवार के सदस्यों ने भोजन प्रसादी के लिए 1 लाख 65 हज़ार रुपए नगद दान दिए। समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने दानदाता से राशि प्राप्त कर उनका सम्मान किया। अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु निशुल्क बाबा महाकाल की प्रसादी ग्रहण करते हैं। इसके लिए मंदिर के निर्गम गेट से निशुल्क कूपन दिया जाता है।
0000