सूरत से आए भक्त ने महाकाल  मंदिर में दान दिए 1 लाख रुपए

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  महाकाल मंदिर में गुजरात के सूरत से आए भक्त दीपक भाई पटेल ने रविवार को मंदिर के पुरोहित नवनीत शर्मा व रूपम शर्मा की प्रेरणा से 1 लाख 1 हज़ार रुपए नगद दान किये। मंदिर प्रबंध समिति ने दानदाता भक्त से राशि प्राप्त कर नंदीहॉल में उनका महाकाल का प्रसाद आदि भेंट कर सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि भगवान महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु मुक्त हस्त से नकद दान भी करते हैं। इसी दान से मंदिर के विकास कार्य होते हैं। 

Author: Dainik Awantika