दैनिक अवंतिका उज्जैन।
जो लोग किन्हीं कारणों से पूरे माघ के महीने में स्नान नहीं कर पाए है वे लोग माघ मास की पूर्णिमा पर 12 फरवरी को एक ही दिन स्नान कर पूरे मास का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं। इस बार माघी पूर्णिमा पर शोभन योग का भी संयोग बन रहा है। इससे गुरु बृहस्पति की कृपा भी बरसेगी।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला ने बताया कि बुधवार को माघी पूर्णिमा का पर्व अश्लेषा नक्षत्र और शोभन योग के खास संयोग में होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन स्नान-दान और पितृ पूजा का विशेष महत्व तो है ही लोग इस खास दिन नहान कर पूरे माघ मास के स्नान जितना फल प्राप्त कर सकते हैं। शोभन योग के अधिपति गुरु बृहस्पति हैं। जिससे श्रद्धालुओं को गुरु की कृपा का लाभ भी मिलेगा।