दैनिक अवंतिका उज्जैन। मुंडन के कार्यक्रम में इंदौर गये रायकवार परिवार के मकान का इंटर लॉक तोड़कर 3 नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने मकान से कुछ दूरी पर दूसरे मकान में भी वारदात की। दोनों परिवारों के लौटने पर लाखों की चोरी होना सामने आया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा मार्ग पर पदमावती एवेन्यू मकान नम्बर 217 में दीपक पिता शिवनारायण रायकवार परिवार के साथ निवास करते है। दीपक प्रायवेट स्कूल में मैनेजमेंट का काम देखते है। 7 फरवरी को इंदौर में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां मुंडन का कार्यक्रम होने पर पूरा परिवार चला गया था। मकान पर ताला लगा हुआ था। शनिवार को वापस लौटने पर रायकवार परिवार को मेनगेट का ताला टूटा दिखाई दिया। अंदर जाने पर मकान के गेट का इंटर लॉक भी टूटा होना सामने आया। बदमाशों ने मकान में आने के बाद पूरे घर की तलाशी ली। 3 कमरों में रखी गोदरेज की अलमारी के लॉक तोड़े, पलंग पेटी का सामान भी निकालकर अस्त-व्यस्त कर दिया था। रसोईघर तक को नहीं छोड़ा। दीपक रायकवार ने चर्चा में बताया कि बदमाशों ने अलमारियों में रखे 5.50 लाख रूपये नगद, कार की चाबी के साथ 8 से 9 लाख के सोने-चांदी से बने आभूषण चोरी किये है। पदमावती एवेन्यू में कुछ समय पहले ही रहने आये है। मकान का ओपनिंग भी नहीं किया है। कुछ दिनों बाद उनके यहां भी कार्यक्रम होना था, उससे पहले बदमाशों ने चोरी को अंजाम दे दिया। चोरी की सूचना पुलिस को देने पर जांच के लिये पहुंची थी। फिगंर प्रिंट टीम को बुलाया गया था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
नागर परिवार के मकान का तोडा ताला
रायकवार परिवार के मकान में लाखों की चोरी करने वाले बदमाशों ने पदमावती एवेन्यू में रहने वाले हरिनारायण नागर के मकान का ताला तोड़कर 20 हजार नगद चोरी कर लिये। नागर परिवार भी शहर से बाहर गया था। बताया जा रहा है कि वह भी कुछ समय पहले ही कालोनी में रहने आये है। उनके मकान में पूरा सामान भी शिफ्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने उक्त मकान में पहुंचकर भी जांच की। नागर परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
कैमरों से रूट ट्रेस कर रही पुलिस
रायकवार परिवार के यहां हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें 3 नकाबपोश बदमाश दिखाई दिये। 8 फरवरी की रात 2.56 बजे तीनों बदमाश घर के बाहर खड़ी कार की आड़ में खड़े दिखाई दिये। उसके बाद एक बदमाश आगे बढ़ा और मकान के अंदर झांककर देखा। उसके बाद आसपास के मकानों की रैकी की। एक बदमाश के हाथ में लोहे की रॉड भी दिखाई दे रही थी। दूसरे के हाथ में कुछ औजार थे। पहले बदमाश ने मकान का लॉक तोड़ा।