आगररोड पर बाइक सवार की गई जान

दैनिक अवंतिका उज्जैन। नामदारपुरा भैरूनाला क्षेत्र में रहने वाला वकील पिता अब्दुल सत्तार अंसारी 40 वर्ष बाइक की रफ्तार पर संतुलन नहीं रख पाया। वह परिचित जुबेर पिता रफीक के साथ जैथल से उज्जैन लौट रहा था। ग्राम सुरासा के यहां बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में वकील के सिर पर गहरी चोंट लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई। साथी जुबेर बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। लोगों की मदद से वकील को चरक भवन पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा। परिजनों ने बताया कि वकील मिस्त्री का काम करता था और जैथल से घर लौट रहा था। मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Author: Dainik Awantika