भोपाल। रविवार शाम भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। प्लेटफार्म नंबर दो पर एक युवक नशे की हालत में पटरी पर जा गिरा और वहां लेट गया, जबकि उसी समय एक मालगाड़ी मेन लाइन से गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक की पहचान विनोद के रूप में हुई, जो नशे में इतना मदहोश था कि उसे अपनी जान का भी होश नहीं रहा। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। यात्रियों का कहना है कि यदि ड्राइवर ने सतर्कता न दिखाई होती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस बारे में बात करते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि ऐसी कोई घटना की सूचना नहीं है, हालांकि स्टेशन के अन्य अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी है, घटना 7:53 मिनट की बताई जा रही है। जो प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास की है। जिसके वीडियो स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बनाए हैं।