झील में डूबने से चार बच्चों सहित एक महिला की मौत

गांधीनगर।  गुजरात के पाटन जिले में रविवार रात को एक झील में डूबने से चार बच्चे और एक महिला की मौत हो गई। घटना चाणस्मा के वडावली गांव के पास की है। बकरी चराने के दौरान एक बच्चा फिसलकर झील में गिर गया, उसे बचाने गए अन्य बच्चे और महिला भी पानी में डूब गई। पाटन के पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव वालों ने बच्चों और महिला को झील से बाहर निकाला और चाणस्मा सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनकी पहचान सिमरन सिपाही (13), मेहरा मालेक (9), अब्दुल मालेक (10), सोहेल कुरैशी (16) और फिरोजा मालेक (32) के रूप में हुई है।

Author: Dainik Awantika