इंदौर। इंदौर निवासी एक महिला को उसके पति ने यह कहकर तीन तलाक दे दिया कि वह अनपढ़ जाहिल है। महिला ने इंदौर में अपने मायके खजराना से पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद तीन तलाक और दहेज प्रताड़ना के मामले में केस दर्ज किया है। खजराना पुलिस ने बताया कि अलवीना बी की शिकायत पर आदिल खिलजी, अब्दुल सतार,अनीशा बी पर केस दर्ज किया है। 3 फरवरी को पीड़िता मंदसौर थाने पहुंची। आवेदन देकर शिकायत की। बताया कि 13 दिसंबर 2018 में उनकी शादी मुस्लिम रिवाज से हुई। जिसमें शादी के बाद दो बच्चे हैं। शादी में गृहस्थी का सामान ओर दहेज दिया गया। लेकिन, सास-ससुर की ओर से दहेज को लेकर परेशान किया गया। पति को बताया तो उन्होंने भी कहा कि माता-पिता सही बात करते हैं। उन्होंने बताया कि घर से रुपए लेकर आओ। सास छोटे-छोटे काम को लेकर तानाकशी करती। उन कामों को लेकर कहती की दहेज नहीं लाई तो काम तो करना पड़ेगा।
अलवीना ने बताया कि पति शादी के बाद भी दूसरी लड़की से भी बात करते थे। मैंने पकड़ लिया तो कहा कि तेरे माता-पिता ने मेरे माथे बांध दिया। तू जाहिल अनपढ़ औरत है। उन्होंने वहां से भगा दिया। कहा कि मेरे मन में जो आएगा, वह करूंगा। इसके बाद यह बात सास-ससुर को बताई तो उन्होंने भी चुप रहने की बात करते हुए धमकाया। 30 जून 2024 को जब विवाद ज्यादा बढ़ा तो सास-ससुर और पति ने इस बात को लेकर मारपीट की। इसके बाद पति ने तीन बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया। दोनों बच्चों के साथ घर के बाहर कर दिया। कपड़े भी नहीं दिए। इसके बाद मां को कॉल किया। वह लेने पहुंची। 6 माह से ज्यादा समय तक मां के साथ रहना पड़ रहा है। मां ने समाज के लोगों के माध्यम से भी घर बसाने को लेकर पहल की। लेकिन, ससुर ने बिना रुपए के घर नहीं भेजने की बात की। कहा कि धर्म में एक बार मुंह से तलाक दे दिया तो इस तरह से घर बसाना संभव नहीं है।