आरोप लगाने वाली बोली पति के दबाव में दर्ज कराई शिकायत
उज्जैन। एसआई पर लगे दुष्कर्म के आरोप में अब नया मोड़ आ गया है। महिला ने पति के दबाव में शिकायत दर्ज कराने की बात कहीं है। एसआई को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी थी। 20 फरवरी को चिमनगंज थाने में इंदौर की रहने वाली महिला ने पहुंचकर भैरवगढ़ थाने में पदस्थ एसआई विकास देवड़ा पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया था और बंधकर बनाकर मारपीट करने के साथ संपत्ति हड़पने का दबाव बनाने की शिकायत दर्ज कराई थी। एसआई देवड़ा पर मामला दर्ज होते ही एसपी ने निलंबित कर दिया था। पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास शुरु किये। एसआई फरार हो गया था और अग्रिम जमानत याचिका प्रस्तुत की। स्थानीय न्यायालय ने याचिका खारिज कर दी। एसपी ने गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया। एसआई ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई। जिस पर 14 दिनों का स्टेट मिला। जिसके बाद अग्रिम जमानत मंजूर कर ली गई थी। अब सूत्रों के अनुसार मामले में नया मोड़ सामने आया है। एसआई पर आरोप लगाने वाली महिला द्वारा शिकायत वापस लेने का फैसला किया जा रहा है।