होटल में फर्जी आईडी से रुका था, लिफ्ट मांग कर चुराई थी कार

उज्जैन। क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आए कार चोर ने उज्जैन आकर भी वारदात की थी। नानाखेड़ा थाना पुलिस उसे पूछताछ के लिए 5 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। चोर ने कार चोरी की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है जिसे चुराने के बाद राजस्थान के भरतपुर में ले जाकर बेच दिया था। 9 फरवरी 2022 को महामृत्युंजय द्वार के समीप कीर्ति नगर से घर के बाहर खड़ी दिनेश खंडेलवाल बलेनो कार चोरी हो गई थी। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। उसी बीच इंदौर से भी 2 कार चोरी होना सामने आया। इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाश की तलाश शुरू की और गुडग़ांव पहुंचकर कार चोरी को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश शेर सिंह मीणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेर सिंह राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है जिससे क्राइम ब्रांच की टीम को पूछताछ में पता चला था कि फरवरी माह में उज्जैन जाकर भी उसने कार चोरी को अंजाम दिया है। नानाखेड़ा थाना पुलिस को कीर्ति नगर से चोरी हुई कार का सुराग मिला तो शातिर चोर का प्रोटेक्शन वारंट मांगा गया। न्यायालय के आदेश पर 5 दिनों की पूछताछ के लिए शेर सिंह मीणा को नानाखेड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। शुक्रवार शाम को पुलिस उसे लेकर आई। पूछताछ में सामने आया कि कार चोरी करने के लिए इंदौर तक फ्लाइट से आया था और उज्जैन आने के बाद फर्जी आईडी से इंदौर रोड स्थित मेघदूत रिसोर्ट में रुका था।