उज्जैन। कोर्ट परिसर में सोमवार दोपहर को पारिवारिक मामले की पैरवी नहीं करने की बात पर महिला अभिभाषक और विपक्षी पक्ष के अभिभाषक के बीच विवाद हो गया। महिला वकील पर चाकू से हमले का प्रयास किया गया। मामला माधवनगर थाने पहुंचा तो पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ सात धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
हीरामिल की चाल में रहने वाली रिति कटारिया अभिभाषक है। उनके पास केसर बाग में रहने वाली निलोफर कुरैशी का पारिवारिक मामले का प्रकरण है। जिसकी पैरवी वह कर रही है। सोमवार को दोपहर बाद न्यायालय में पैरवी होनी थी। उसी दौरान निलोफर कुरैशी के प्रकरण में विपक्षी अभिभाषक अजय गुप्ता न्यायालय कक्ष के बाहर पहुंचे और रिति कटारिया से निलोफर के प्रकरण में पैरवी नहीं करने की बात कहीं। जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। रिति कटारिया का कहना था कि उन्हे फीस मिली है केस लडूंगी। इसी बात पर अजय गुप्ता ने गाली-गलौच करते हुए थप्पड मुक्को से मारपीट शुरू कर दी और चाकू से वार करने का प्रयास किया। रिति कटारिया के हाथ पर चाकू लग गया। अजय गुप्ता के साथ शबनम और विद्या भी आई थी। दोनों ने रिति कटारिया के साथ मारपीट की और बाल पकड़कर खींचते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला अभिभाषक के साथ मारपीट होती देख उसकी असिस्टेंट हिमाशी चौहान बीच बचाव करने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई। कोर्ट परिसर में हुए घटनाक्रम के बाद मामला माधवनगर थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने रिति कटारिया की शिकायत पर अजय गुप्ता, विद्या और शबनम के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा के साथ मारपीट करने सहित सात धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि शिकायतकर्ता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
निलोफर ने लगाये अजय गुप्ता पर आरोप
कोर्ट परिसर में हुई घटना के बाद निलोफर कुरैशी ने अभिभाषक अजय गुप्ता पर कई आरोप लगाये। उसका कहना था कि वह पूर्व में अजय गुप्ता के पास मुंशी का काम करती थी। उस दौरान अजय ने एलएलबी की डिग्री दिलाने की बात कही और रूपये भी लिये। अर्जुन उपाध्याय से शादी है, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते कोर्ट में मामला चल रहा है। इस बीच अजय ने मकान की रजिस्ट्री भी अपने पास रख ली। निलोफर का कहना था कि अजय से पूर्व में विवाद हो चुका है। जिसकी शिकायत आवेदन देकर नीलगंगा पुलिस से की थी। एसपी कार्यालय में भी आवेदन दिया और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।