उज्जैन। भांग खाने के बाद महाराष्ट्र से आये युवक की हालत बिगड़ गई। दोस्तों ने उसे चरक भवन में भर्ती कराया। सोमवार सुबह युवक ने हंगामा किया डॉक्टर और साथ एएसआई के साथ झूमाझटकी की। ड्रेसर पर हाथ के कड़े से हमला कर दिया। हंगामे के बाद पुलिस ने युवक को कस्टडी में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
महाराष्ट्र के लातूर से रविवार रात बालू पिता किशननाथ 40 वर्ष अपने दोस्त अजीत, कृष्णा, गोविंद और गोलू के साथ रविवार रात महाकाल दर्शन करने आया था। मंदिर क्षेत्र में घूमने के दौरान रात में ही बालू ने भांग खाने की इच्छा जताई। दोस्तों ने उसे मना किया। सभी होटल पहुंचे और रूम बुक कराने के बाद सोने चले गये। बालू होटल से निकला और भांग का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद होटल पहुंचा तो उसकी हालत बिगड़ गई थी। दोस्त से लोगों की मदद से चरक भवन उपचार के लिये लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने भर्ती किया। इस बीच सोमवार सुबह जब उसका चैकअप करने का प्रयास किया गया तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। डॉ. वीआर रत्नाकर के साथ उसने अभद्रता शुरू कर दी। ड्रेसर ने रोकने का प्रयास किया तो हाथ के कड़े से उस पर हमला कर दिया। चरक भवन चौकी से एएसआई नारायण पाल पहुंचे तो उनके साथ झूमाझटकी करने लगा। हंगामा बढ़ता देख कोतवाली थाना पुलिस से बल बुलाया गया। युवक को कोतवाली थाने ले जाया गया। इस बीच डॉ. रत्नाकर ने युवक का मनोचिकित्सक से परीक्षण कराया और एमएलसी केस बनाकर शिकायत करने की बात कहीं। मामले में कोतवाली थाना पुलिस को कहना था कि मामले की जांच जारी है। शिकायत मिलने पर युवक के खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा।