बोर्ड की परीक्षाओं की एक दिन में एक शिक्षक 45 कापी ही जांच सकेंगे चेकर की एक नंबर की गलती पर 100 रूपए का फाईन लगेगा -90 प्रतिशत से ज्यादा वाले विद्यार्थियों की कापी दोबारा चेक होगी

दैनिक अवंतिका उज्जैन। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने वाली है। इसे लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। परीक्षा में जिलों में कलेक्टर के प्रतिनिधि केंद्रों पर रहेंगे और उनके अधिनस्थ ही थानों से पेपर लाए जाएंगे और खोले जाएंगे। मंडल ने परीक्षा की कापी चेकिंग के लिए भी पूरा खाका तैयार कर लिया है। इस बार एक दिन में एक शिक्षक 45 कापी ही जांच सकेंगे। चेकर की एक नंबर की गलती सामने आने पर उसे 100 रूपए का फाईन लगेगा।

मंडल के अधिकृत सूत्रों के अनुसार इसी माह की 24 फरवरी से 10वीं व 12वीं माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश के साथ ही जिले में पूरी तैयारी हो चुकी है। परीक्षा के बाद मूल्यांकन की भी तैयारी मंडल ने शुरू कर दी है। इसके लिए जिला स्तर पर भी तैयारी शुरू हो चुकी है।

पहले 30 फिर 15 कापी ही मिलेगी जांचने के लिए-

मंडल के निर्देशानुसार चेकिंग केंद्र पर एक शिक्षक एक दिन में अधिकतम 45 कॉपी ही जांच सकेगा। सबसे पहले शिक्षक को जांचने के लिए 30 कॉपी दी जाएंगी। यदि वह इसे जांच लेते हैं, तो 15 कॉपी और दी जाएगी। इससे अधिक कॉपी किसी भी शिक्षक को जांचने के लिए नहीं दी जाएगी। मंडल की ओर से कॉपी जांचने के लिए कक्षा 10वीं में प्रति कॉपी 15 और 12वीं में 16 रुपए शिक्षकों को मानदेय दिया जाएगा। मंडल की ओर से इस बार मूल्यांकन कार्य में काफी सख्ती बरती जाएगी। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिन शिक्षकों की गूल्यांकन के कार्य में ड्यूटी लगाई जाएगी, उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

90 प्रतिशत से अधिक अंक तो दोबारा जांच-

मंडल ने इस बार कॉपी जांचने में सख्त रुख अपनाते हुए कहा गया है कि जिन परीक्षार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक होंगे, उनकी कॉपी दोबारा चैक की जाएगी। इसे विषय शिक्षक के अलावा मुख्य परीक्षक और उप मुख्य परीक्षक भी देखेंगे। मूल्यांकनकर्ताओं को कॉपी जांचने के दौरान मॉडल आंसर की दी जाती है, वह इसे आधार मानकर ही कापी जांचेंगे।

एक नंबर की गलती तो 100 रूपए फाईन-

छात्रों के कितने नंबर आ रहे हैं, इन नंबरों का टोटल कम से कम दो-तीन बार उन्हें जांचना होगा , जिससे गफलत की स्थिति न रहे। यदि कोई प्रश्न दो नंबर का है और परीक्षार्थी को उसमें चार पॉइंट कवर करना है और उसने तीन ही किए गए हैं, तो इसमें आधा नंबर तक काटा जा सकता है। अगर कॉपी चैकिंग में एक नंबर की गलती भी सामने आती है, तो कॉपी जांचने वाले शिक्षक पर 100 रुपए फाइन लगाया जाएगा। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और उनकी मॉनिटरिंग भी होगी। सभी शिक्षकों के मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेंगे।

 

Author: Dainik Awantika