दीपक से मकान में लगी आग, सामान के साथ जले 1 लाख रूपये-मंगलवार रात मुल्लापुरा क्षेत्र के 2 मंजिला मकान में हुई आगजनी – पोते की शादी के लिए समूह लोन लेकर जुटाए पैसे भी आगजनी की भेंट चढ़े, फायर ब्रिगेड की दो दमकलों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

दैनिक अंवतिका उज्जैन।  अम्बोदिया मार्ग मुल्लापुरा में मंगलवार रात 8.30 बजे 2 मंजिला मकान में आग लग गई। ऊपरी मंजिल से आग की लपटे उठी तो आगजनी का पता चला। मौके पर 2 फायर बिग्रेड की दमकल पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में घर का सामान और 1 लाख रूपये नगद जलना सामने आया है।
मुल्लापुरा में सजनबाई पति भागीरथ का मकान बना हुआ है। वह पूरे परिवार के साथ 2 मंजिला मकान में रहती है। मंगलवार शाम को लाइट जाने पर ऊपरी मंजिल पर दीपक जलाया गया था। अंधेरा होने पर पूरा परिवार नीचे आ गया था। कुछ देर बाद ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। आसपास के लोगों ने लपटे उठती देखी तो परिवार को आग लगने की जानकारी दी। परिवार ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन काफी देर हो चुकी थी। आग काफी फेल गई थी। लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना पहुंचा दी थी। नगर निगम फायर बिग्रेड कार्यालय से 2 दमकल और कर्मचारी मौके पर पहुंची। एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पाया लिया गया। ऊपरी मंजिल पर रखा पूरा सामान जल चुका था। परिजनों ने बताया कि आगजनी में 1 लाख रूपये नगद जले है। सजनबाई ने अपने पोते और पोती की शादी के लिये समूह लोन लिया था, रूपये उसकी के थे। आगजनी में बिस्तर, कूलर, एलईडी सहित घर का सामान जला है। परिजनों का कहना था कि आग संभवत: दीपक गिरने से लगी है। उन्हे काफी नुकसान हुआ है। आगजनी की खबर मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

Author: Dainik Awantika