दैनिक अंवतिका उज्जैन। कानपुर की युवती को काम दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले मीडियाकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने सोमवार को मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में पूछताछ जारी है आज दोपहर कोर्ट में पेश किया जायेगा।
नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेश कानपुर के किदवईनगर की रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि सांदीपनी नगर में रहने वाले अनिल बैरागी ने खुद को मीडियाकर्मी होना बताया था और काम दिलाने की बात कहीं थी। वह काम की तलाश में 2 माह पहले आई थी। अनिल संपर्क होने के बाद उसने झांसा दिया और दुष्कर्म किया, उसके बाद 2 से 3 बार संबंध बनाये। युवती की शिकायत पर मामला जांच में लिया और मेडिकल परीक्षण कराया। वहीं दुष्कर्म का प्रकरण का दर्ज कर मंगलवार को आरोपित को हिरासत में ले लिया गया। जिसे बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जायेगा। थाना प्रभारी के अनुसार हिरासत में आये मीडियाकर्मी के पास लायसेंसी हथियार होना सामने आया है, जिसका लायसेंस निरस्त कराने की प्रक्रिया की जायेगी। वहीं आरोपित अधिमान्य पत्रकार होना भी सामने आ रहा है। जिसको लेकर जांच की जारी है।