फर्जी तरीके से एसएससी जीडी परीक्षा देने पहुंचा था इंदौर का युवक पकड़ाया-मंगलवार को फर्जी तरीके से मुन्ना भाई की तर्ज पर युवक परीक्षार्थी की जगह पहुंचा था

दैनिक अंवतिका उज्जैन।  कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी आॅल इंडिया स्तर पर आयोजित की जा रही है। शहर के प्रशांतिधाम कॉलेज में परीक्षा सेंटर बनाया गया है। मंगलवार को फर्जी तरीके से मुन्ना भाई की तर्ज पर इंदौर का युवक परीक्षार्थी की जगह पहुंचा था। जांच के दौरान पकड़ा गया तो सामने आया कि परीक्षा देने के लिये 50 हजार का आॅफर मिला था।
चिंतामण थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि प्रशांतिधाम कॉलेज में एसएससी जीडी का परीक्षा सेंटर बनाया गया है। जहां 4 फरवरी से 25 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की जा रही है। मंगलवार को आयोजित परीक्षा में ग्वालियर के पंडित दीनदयाल नगर में रहने वाले छात्र धीरज पिता ज्ञानेन्द्र तिवारी को शामिल होना था, लेकिन उसकी जगह इंदौर के भागीरथपुरा में रहने वाला रवि पिता सुखराम मंडलोई पहुंचा था। परीक्षा से पहले सेंटर पर परिक्षार्थियों का प्रवेश पत्र चैक किया जा रहा था। उसी दौरान टीसीएस आॅपरेशन इंदौर में एग्जीक्यूटिव  के पद पर पदस्थ विजय विजय कुमार सोनी निवासी शाजापुर ने परीक्षा देने पहुंचे युवक को देखा। उसका फोटो प्रवेश पत्र में लगे फोटो से नहीं मिल रहा था। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम रवि मंडलोई बताया। फर्जी तरीके से परीक्षा देने आये युवक की शिकायत पुलिस को मिली तो परीक्षा सेंटर पहुंची। जहां से रवि को हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि जिसे परीक्षा देना है वह धीरज तिवारी भी कैम्पस में मौजूद है। पुलिस ने धीरज की तलाश की और उसे भी हिरासत में लिया। दोनों को थाने लाया गया। जहां विजय कुमार सोनी की शिकायत पर दोनों के खिलाफ छलकपट और धोखाधड़ी करने की धारा में 318 (4), 319 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता में प्रकरण दर्ज किया। थाना प्रभारी यादव के अनुसार दोनों को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जायेगा।

Author: Dainik Awantika