उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार वाकड़कर ब्रिज, गऊघाट ब्रिज, लालपुर रेलवे ओवरब्रिज ,भूखी माता ब्रिज, गढ़कालिका से काल भैरव मार्ग पर ओखलेश्वर ब्रिज, त्रिवेणी ब्रिज, इंदौर रोड पार्किंग, चिंतामन रोड ब्रिज, हरी फाटक रोड , लाल पुल के नीचे ब्रिज, कर्कराज पार्किंग, नरसिंह घाट ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने समस्त स्वीकृत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने एवं स्वीकृत सेतुओं के लिए तुरंत निविदा आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के ईई गौतम अहिरवार को हरी फाटक से मुरलीपुरा वाले रोड का कार्य जल्दी चालू करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने सभी प्रगतिरत कार्यों को समयावधि एवं गुणवत्तापूर्ण मापदंडों अनुसार पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने हरी फाटक ब्रिज के नीचे स्थित पार्किंग में कर्नाटक से आए श्रद्धालुओं से चर्चा की। श्रद्धालुओं ने श्री सिंह से उज्जैन दर्शन का अनुभव साझा किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बताया कि पार्किंग क्षेत्र के सार्वजनिक सुलभ शौचालय पर संचालक शाम होते ही ताला लगाकर चले जाते है, जिससे श्रद्धालुओं को बहुत असुविधा होती है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सुलभ शौचालय के संचालक पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और शौचालय समय अनुसार खुलवाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात कलेक्टर ने ग्रांड होटल में नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने नगर निगम अधिकारियों से शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई के कार्यों में लापवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की एवं स्वच्छता के कार्य को सुचारु व गंभीरता से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने नगर निगम के सभी अधिकारियों को कार्य विभाजन अनुसार कार्यों पर निगरानी रखने एवं कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन संधारित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, ईई लोक निर्माण विभाग गौतम अहिरवार, ईई सेतु पी एस पंत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।