आगर मालवा। आगर-मालवा में कार और ट्रक की टक्कर हो गई। कार राइट साइड पलट गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक अन्य की हालत गंभीर है। ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। एक्सीडेंट मंगलवार देर रात महुड़िया जोड़ के पास हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे। जेसीबी की मदद से कार को सीधा किया। इसमें तीन लोग फंसे थे। उन्हें निजी वाहन और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से साइड से जा टकराई।
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने बताया- ट्रक नंबर एमपी 17 एचएच 1820 और कार नंबर एमपी 70 सी 0590 के बीच टक्कर हो गई। इसमें कार सवार 25 वर्षीय गोविंद कुशवाहा और 25 वर्षीय नितिन गवली की मौके पर ही मौत हो गई। राजा गवली घायल है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा एक ढाबे के सामने हुआ, जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में इसका वीडियो कैद हो गया। ढाबा संचालक पवन यादव ने बताया, ‘रात करीब 10.48 बजे धमाके की आवाज आई। हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और एंबुलेंस को कॉल किया। गांव से जेसीबी बुलवाई। इसकी मदद से कार सवारों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया।’
इकलौता बेटा था फोटोग्राफर
गोविंद के मामा कमल सिंह ने कहा, ‘गोविंद फोटोग्राफी का काम करता था। वह और नितिन अच्छे दोस्त थे। मंगलवार को नितिन की मौसेरी बहन के माता पूजन के लिए उज्जैन जिले के तराना गए थे। लौटते वक्त हादसा हो गया। कमल ने बताया कि गोविंद और नितिन की शादी नहीं हुई थी। गोविंद के पिता घीसालाल कुशवाह का 2014 में निधन हो चुका है। वह चार बड़ी बहनों के बाद इकलौता भाई था। वहीं, नितिन की बुआ के लड़के हेमंत गवली ने बताया कि वह गाड़ी शोरूम पर काम करता था। पिता हीरालाल मजदूरी करते हैं। छोटा भाई राज गवली भी इस दुर्घटना में घायल हुआ है।
एसपी बोले- कार चालक की लापरवाही दिखी
एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया- घटना में कार चालक की लापरवाही दिख रही है। जहां दुर्घटना हुई, वहां किसी तरह की कोई तकनीकी खामी या मोड़ नहीं था। ट्रक सामान्य गति से अपनी लेन में चल रहा था। कार उससे जा भिड़ी। एहतियात के तौर पर अब हम 10-15 वाहनों को रोककर छोड़ेंगे ताकि वाहनों की स्पीड नियंत्रित रहे। ड्राइवरों को सावधानीपूर्वक वाहन जलाने की समझाइश दी जाएगी।