दिल्ली में सीएम डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर इन्वेस्टर्स से वन-टू-वन चर्चा की

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नई दिल्ली के ताजमहल होटल में एमपी जीआईएस 2025 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि एक दौर था जब अगर राजनेता और उद्योगपति उद्योग की बात करे, तो यह संकट सामने आता था कि वोट कट जाएगा। इस राजनीतिक लाइन का संकट खड़ा होने से लोग बात करने से पीछे हटते थे, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है। उद्योगों को बढ़ावा नहीं देंगे, उद्योगपतियों से बात नहीं करेंगे, तो रोजगार कहां से आएगा?
सीएम यादव ने प्रदेश के विकास के साथ निवेश की परिस्थितियों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी निवेशक 24 और 25 फरवरी को भोपाल आएं और निवेश के लिए प्रस्ताव देकर उद्योग लगाएं। उन्होंने कहा कि भोपाल ऐसा है कि यहां आपको घूमते हुए टाइगर भी दिखाई दे सकते हैं। कार्यक्रम में अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने 50 हजार करोड़ के निवेश की बात कही। उन्होंने कहा कि 2013 में अवादा ने 150 मेगावाट का प्रोजेक्ट लगाया था। अब एमपी में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया है। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर इन्वेस्टर्स से वन-टू-वन चर्चा की।

Author: Dainik Awantika