फ्रांस से अमेरिका रवाना हुए पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर विदा करने पहुंचे राष्ट्रपति मैक्रो

पेरिस। पीएम मोदी फ्रांस की अपनी दो दिनों की यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को अमेरिका रवाना हो गए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों उन्हें विदा करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। इससे पहले फ्रांस के दौरे के दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की थी। राष्ट्रपति मैक्रों के साथ उन्होंने द्विपक्षीय चर्चा भी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने फ्रांस को स्वदेशी पिनाका मल्टी लॉन्च आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम की पेशकश की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फ्रांस की ओर से भारत के पिनाक रॉकेट लॉन्चर की खरीद से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती आएगी। मोदी गुरुवार (भारतीय समय के मुताबिक) को अमेरिका पहुंचेंगे। यहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से होगी। बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार की रात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर मार्से पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने स्वंतत्रता सेनानी वीर सावरकर को याद किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि यह शहर भारत की आजादी में खास महत्व रखता है।

Author: Dainik Awantika