दैनिक अवंतिका उज्जैन।महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां चल रही है। मंदिर के गर्भगृह में बुधवार से चांदी की सफाई का कार्य शुरू किया गया। इसके लिए दिल्ली से सुशील शर्मा आए है। उन्होंने अपनी टीम व मंदिर समिति के लोगों के साथ मिलकर गर्भगृह में चांदी के रुद्रयंत्र, जलाधारी, दीवारें और दरवाजों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। दो-तीन दिन में यह सफाई पूरी कर दी जाएगी। इसके बाद पूरे गर्भगृह की चांदी चमचमा उठेगी। मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व 17 फरवरी से शुरू होना है। इसके पहले सफाई का कार्य किया जा रहा है।