दैनिक अवंतिका उज्जैन। कुछ दिनों से सूने मकानों और दुकानों में चोरी की वारदात होना सामने आ रहा है। मंगलवार-बुधवार रात चोरों ने ताजपुर में किराना दुकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में चार बदमाश होना सामने आये है, लेकिन बदमाश दुकान में लगा कैमरों का डीवीआर भी आने साथ लेकर चले गये थे। अब आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।
मक्सीरोड के ताजपुर में रहने वाला प्रतापसिंह दरबार गांव के मेन रोड पर किराना दुकान संचालित करता है। सुबह दुकान पहुंचा तो शटर उचका और ताले टूटे होना सामने आये। रात में बदमाशों ने वारदात को अंजाम देते हुए दुकान में रखे घी के पैकेट, गुटका पाऊच के बॉक्स, गल्ले में रखी कुछ नगदी सहित 1 लाख का सामान चोरी कर लिया था। दुकान में हुई चोरी की सूचना पंवासा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची, इस दौरान सामने आया कि बदमाश वारदात करने के साथ दुकान में लगा कैमरों का डीवीआर भी निकालकर ले गये है। आसपास जांच करने पर जानकारी सामने आई कि बदमाशों की संख्या 4 के लगभग थी। पुलिस ने मार्ग पर लगे कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किये है। आशंका जताई जा रही है कि वारदात में कंजर या पारदी गिरोह के बदमाश शामिल हो सकते है।