भोपाल। भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वे मानव संग्रहालय में 1 घंटा 30 मिनट रहेंगे। समापन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। समिट के लिए देश के दो बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी और कुमार मंगलम बिड़ला की सहमति मिल गई है जबकि मुकेश अंबानी भी आएंगे। उनकी मौखिक सहमति मिली है। समिट के लिए अब तक 20 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। समिट का उद्घाटन 24 फरवरी की सुबह 10 बजे होगा। प्लान के मुताबिक, 23 फरवरी की रात में ही प्रधानमंत्री मोदी भोपाल आ सकते हैं। वे राजभवन में रुकेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव रात में ही देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ डिनर भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी समिट स्थल मानव संग्रहालय में सुबह 10 से 11.30 बजे तक रहेंगे। अब तक के प्लान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी मुख्य डोम में रहेंगे। यह 3000 लोगों की कैपेसिटी का है। मंच पर सिर्फ पोडियम रहेगा, जहां अतिथि स्पीच देकर लौट जाएंगे। ठीक सामने 60 VVIP कुर्सियां लगाई जाएंगी। यहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, अदाणी, अंबानी, बिड़ला समेत देश के शीर्ष बड़े उद्योगपति, केंद्रीय मंत्री, डिप्टी सीएम, संबंधित विभागों के मंत्री, सांसद, विधायक आदि रहेंगे। डोम में 40 से ज्यादा बड़ी स्क्रीन लगेंगी ताकि पीएम और अन्य अतिथियों को आखिरी छोर तक बैठे उद्योगपति सुन सकें।
देश के शीर्ष उद्योगपति गौतम अदाणी और कुमार मंगलम बिड़ला के आने की सहमति एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) को मिल गई है। कंपनी के अधिकारियों ने भी समिट को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया है। अफसरों की मानें तो बिड़ला ग्रुप की सारी कंपनियों के एमडी के रजिस्ट्रेशन भी हुए हैं।