भाजपा नेता को बीच बाजार में लाठी-डंडों से पीटा, चार हमलावर गिरफ्तार

विदिशा। विदिशा में भाजपा नेता और ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष रजनी लोधी के पति बृजेश लोधी को लाठी-डंडों से पीटा गया। 6 से ज्यादा बदमाश बीच बाजार में उस पर टूट पड़े। करीब 15 मिनट तक उसके साथ मारपीट की। मामला मंगलवार रात का है। बुधवार को इसका वीडियो भी सामने आया है। मारपीट में घायल भाजपा नेता को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। बृजेश लोधी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि बृजेश लोधी शराब के मामले में बंद एक व्यक्ति से मिलने आबकारी विभाग के दफ्तर पहुंचे थे। इसी दौरान शराब कंपनी के मैनेजर ने अपने लोगों के साथ माधवगंज चौराहे पर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में शराब कंपनी के मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल मुहाना खेड़ा का मनोज चौकसे शराब मामले में आबकारी विभाग के पास बंद था। मंगलवार रात उसके पिता ने जनपद अध्यक्ष पति बृजेश लोधी को फोन करके बताया कि वह आबकारी विभाग का पता नहीं जानते। उन्होंने बेटे के लिए खाना देने जाने बृजेश की मदद मांगी।

Author: Dainik Awantika