गृह मंत्रालय ने 89 साल के तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को Z श्रेणी की सुरक्षा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर उन्हें ये सुरक्षा दी गई है। इसके तहत 89 साल के आध्यात्मिक गुरु को 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे। इसमें 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड शामिल हैं। इसके अलावा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्राइवर और निगरानी कर्मी हर समय ड्यूटी पर रहेंगे।

Author: Dainik Awantika