लखनऊ। लखनऊ में बुधवार रात एक शादी में अचानक तेंदुआ घुस गया। उसे देखते ही मैरिज हॉल में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कैमरामैन ने सीढ़ियों से छलांग लगा दी। दूल्हा-दुल्हन भी डरकर कार में जाकर बैठ गए। शादी में तेंदुए की एंट्री की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस और वन विभाग की टीम मैरिज हॉल पहुंच गई। बाहर से भीड़ को हटाया। पुलिस ने तुरंत ड्रोन मंगाया। मैरिज हॉल के ऊपर ड्रोन उड़ाया तो छत पर तेंदुआ नजर आया। वन विभाग की टीम सीढ़ियों से ऊपर जा रही थी, तभी अचानक तेंदुआ नीचे आ गया। पुलिसकर्मियों को देखकर तेंदुआ गुरार्या। एक पुलिसकर्मी पर झपट्टा मारा। डरकर दरोगा के हाथ से राइफल छूट गई।
तेंदुए ने दरोगा मुकद्दर अली के हाथ पर हमला कर दिया। फिर मैरिज हॉल के दूसरी तरफ भाग गया। कई घंटे तक पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश करती रही। कभी अंदर जाती तो कभी भागकर बाहर आती। तेंदुआ भी पूरे मैरिज हॉल में इधर-उधर भागता रहा। बड़ी मुश्किल से वन विभाग की टीम तेंदुए को मैरिज हॉल से पकड़ पाई। घटना हरदोई रोड पर बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एम.एम. लॉन का है।