चिंतामन गणेश मंदिर में समिति ने लगाई स्टील की नई दानपेटी

 दैनिक अवंतिका उज्जैन। चिंतामन गणेश मंदिर में समिति ने गुरुवार को स्टील की एक नई बड़ी दानपेटी लगाई। मंदिर में अभी एक ही छोटी दान पेटी लगी थी। 
दूसरी दानपेटी को मंदिर के गर्भगृह के ठीक बाहर लगाया गया है जहां से श्रद्धालु लाइन में चलते हुए भगवान चिंतामन गणेश जी के दर्शन करते हुए पैदल निकलते हैं। मंदिर समिति के लखन तिवारी ने बताया कि श्रद्धालु यहीं पर दर्शन कर अपनी श्रद्धा अनुसार पेटी में दान राशि डाल सकेंगे। नई दानपेटी लगवाने के लिए प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार आलोक चोरे व पटवारी रानी पाटीदार मंदिर पहुंचे थे। दानपेटी लगाने में मंदिर के पुजारी गणों ने भी समिति का सहयोग किया।  
  

Author: Dainik Awantika